नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा स्थित पेरीफेरल रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. लेकिन संदिग्ध रुकने की जगह पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर भागने लगे.
बदमाशों को गोली लगी
वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाशों को गोली लगी और तीसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पूछताछ में सामने आया कि तीनों ही बदमाश कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र मे ईट भट्ठा से ट्रैक्टर लूट करके फरार हुए थे. वहीं पुलिस ने वह ट्रैक्टर बरामद कर लिए है. साथ ही इनके पास से 2 तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है.
वहीं आरोपियों की पहचान शाहरुख, अकील और इमरान के रूप में हुई है. इन बदमाशों के ऊपर एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती के मुकदमे हैं, जो शातिर अपराधी भी हैं. जो वर्तमान समय में बुलंदशहर में रह रहे थे.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना
इस संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके ऊपर एनसीआर क्षेत्र में करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. इनके द्वारा लूट, चोरी और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है. डीसीपी ने बताया कि इस गैंग के कई सदस्य पूर्व में अन्य जिले में जेल जा चुके हैं और मुठभेड़ में घायल भी हो चुके हैं.