नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोना नहर पटरी के पास एक कार से कुछ गोकशी करने वाले बदमाश जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की, जिसमें कार सवार बदमाश अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखा तो, पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ समय बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ने में कामयाब हुई. वहीं पुलिस ने बदमाश के पास से बिना नंबर की एक कार, एक कार से बछिया, चाकू ,तमंचा, रस्सी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. वहीं घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
DCP ग्रेटर नोएडा का कहना
गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का तस्कर है, इसके ऊपर पूर्व में करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं. इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने के साथ ही इसके अन्य साथियों की भी जानकारी की जा रही है कि यह मांस और जानवरों की सप्लाई कहां-कहां करता है और इसके साथ इसके और कौन-कौन साथ देते हैं. वहीं जो इसका साथी फरार हुआ है मौके से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.