नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस ने मध्य प्रदेश जाकर चोरी हुए 8 मोबाइल फोन को बरामद किया है, जो दिल्ली के द्वारका जिले के अलग-अलग थाना इलाके से चोरी हुए थे. बरामद हुए इन मोबाइल फोन में रेडमी, नोकिया, ओप्पो, टेक्नो और वीवो आदि ब्रांड शामिल है.
एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार द्वारका सेक्टर 23 थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल अनिल ने बिंदापुर, द्वारका सेक्टर 23, उत्तम नगर और मोहन गार्डन थाना इलाके से चोरी हुए इन 8 मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जो मध्य प्रदेश दिखाई जा रही थी. जिसके बाद सेक्टर 23 थाना एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल अनिल ने मध्य प्रदेश जाकर इन 8 मोबाइल फोन को बरामद किया है.