नई दिल्ली: खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी करने वाले एक पीओ को द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान वसीम मलिक के रूप में हुई है. जो गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोपी वसीम मयूर विहार और राजौरी गार्डन थाने में दर्ज 2 मामलों में पीओ घोषित है.
खुद को पुलिस वाला बताकर महिला से की थी ठगी
पुलिस के अनुसार द्वारका साउथ थाना इलाके में कुछ दिन पहले एक गैंग द्वारा महिला से ठगी का मामला सामने आया था. जिसमें उस गैंग ने खुद को पुलिस वाला बताकर उसका कोविड-19 टेस्ट करने के बहाने महिला के असली कंगन रखकर उसके बदले उसे नकली कंगन पकड़ा दिए.
पीड़िता की शिकायत पर दर्ज पुलिस ने मामला दर्ज कर, जब द्वारका साउथ एसएचओ एएसआई राकेश, हेड कॉन्स्टेबल गणेश और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र की टीम ने तहकीकात शुरू की, तो उन्हें को पता लगा कि द्वारका जिले में इस तरह की दो और घटनाएं हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस ने इन घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज चेक की और पता लगाया कि यह 4 लोगों का गैंग है. जिनके पास दो बाइक है. जिससे ये लोग इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं.
टेप लगाकर किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने इन दोनों को पकड़ने के लिए साउथ और ट्रांस्यमुना डिस्ट्रिक में रेड भी की, लेकिन इनके बारे में कुछ पता नहीं चला. छानबीन के दौरान कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को इस पीओ के बारे में सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने द्वारका सेक्टर 9 के पास ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया.
लूटपाट, डकैती के दर्जनों मामले
पुलिस के अनुसार इस पीओ पर लूटपाट डकैती और चोरी के 9 मामले दर्ज है. वहीं यह राजौरी गार्डन और मयूर विहार थाने दर्ज अलग-अलग मामलों में पीओ भी है. पुलिस इससे पूछताछ कर इसके साथियों कि भी तलाश कर रही है.