नई दिल्ली: कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के मामले में सुबह से ही दिल्ली के तमाम अस्पतालों में हड़ताल चल रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी इसका पुरजोर विरोध किया.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े तमाम डॉक्टरों ने राजघाट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने मांग की कि आए दिन दिल्ली में भी इस तरीके की घटनाएं होती रहती हैं.
सरकार डॉक्टरों को बेहतर वातावरण मुहैया कराए
डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे में डॉक्टरों का काम करना अब मुश्किल हो चुका है और पानी सिर से ऊपर हो गया है. इसलिए जरूरी है कि अब सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ कर आए और उन्हें बेहतर वातावरण मुहैया कराए.
दिल्ली में भी डॉक्टर सुरक्षित नहीं
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश त्यागी ने ईटीवी भारत को बताया कि यह पहली घटना नहीं है. जब कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की गई हो. दिल्ली में भी ऐसी घटनाएं आम होती जा रही है. इसलिए आज हम सभी डॉक्टरों ने मिलकर व्यापक हड़ताल की.
आगे भी हो सकती है हड़ताल
वहीं यहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि हमें अब काम करने में डर लगता है क्योंकि एक ओर हम पर बेहतर काम करने का दबाव होता है. दूसरी ओर हमें लोगों के गुस्से का भी दबाव झेलना पड़ता है. अगर यही हालात रहे तो जो डॉक्टर बेहतर काम करते हैं उन्हें भी काम करने में अब डर लगेगा.
आर्म्स सुरक्षा मुहैया कराए सरकार
इसलिए जरूरी है कि सरकार हमारे साथ खड़ी हो और हमारी सुरक्षा मुहैया कराए. डॉक्टरों ने मांग की है कि अब सभी स्थानों पर अस्पतालों में आर्म्स सुरक्षा गार्ड मुहैया होने चाहिए. उनका कहना है कि फिलहाल शुक्रवार को एकदिवसीय हड़ताल थी अगर यही हालात रहे और सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया तो आगामी दिनों में यह हड़ताल की जा सकती है.