नई दिल्ली: दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को द्वारका डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनके पास से हथियार, कई कारतूस, कैश, कागजात आदि बरामद किया है.
ग्रामीण सेवा के ड्राइवर से हुई थी लूटपाट
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 2 सितंबर को द्वारका मोड़ के पास लूट की वारदात हुई थी. जिसमें बदमाशों ने ग्रामीण सेवा के ड्राइवर से कैश, डॉक्यूमेंट आदि लूट लिया था. डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इस मामले में एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम को लगाया था.
पुलिस टीम ने इस मामले में कुणाल उर्फ कुलदीप और उसके साथी सुधांशु उर्फ हिमांशु उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया. कुणाल पर लूटपाट चोरी और आर्म्स एक्ट के पहले से 5 मामले चल रहे हैं. जबकि सुधांशु पर हत्या के प्रयास, लूटपाट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 20 मामले चल रहे हैं.