ETV Bharat / jagte-raho

लॉकडाउन: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - nazafgarh

पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो लाकॅडाउन के दौरान अलग-अलग इलाकों में शराब की तस्करी करता था. इसके पास से अवैध शराब बरामद की गयी हैं.

Delhi Police team arrested a liquor smuggler due to lockdown.
पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो लाकॅडाउन के दौरान अलग-अलग इलाकों में शराब की तस्करी करता था. इसके पास से अवैध शराब बरामद की गयी हैं. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर का नाम श्याम सिंह है. जो अमन विहार का रहने वाला है.

पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

75 क्वार्टर के साथ स्कूटी जब्त

डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह की टीम को बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग कर अवैध और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिए गए थे.

इसके बाद सुरखपुर टोल पर पिकेट चेकिंग में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर अनिता और एसआई अशोक कुमार की टीम ने एक स्कूटी चालक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. परंतु वह भागने की कोशिश करने लगा.

इस पर अलर्ट पुलिस स्टाफ ने स्कूटी चालक को धर दबोचा. इसने पुलिस के सामने खुलासा किया की वह लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से केवल चंडीगढ़ में सेल किए जाने वाले शराब के 75 क्वार्टर बरामद किए और स्कूटी जब्त कर इसे गिरफ्तार कर लिया.

अमन विहार इलाके में करता था तस्करी

पूछताछ में शराब तस्कर ने पुलिस को बताया कि यह शराब व हरियाणा से लाया था और किरारी सुलेमान नगर के अमन विहार इलाके में डिलीवर करने जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर के अन्य मामलों में शामिल होने के साथ स्कूटी के मालिक की पहचान करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो लाकॅडाउन के दौरान अलग-अलग इलाकों में शराब की तस्करी करता था. इसके पास से अवैध शराब बरामद की गयी हैं. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर का नाम श्याम सिंह है. जो अमन विहार का रहने वाला है.

पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

75 क्वार्टर के साथ स्कूटी जब्त

डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह की टीम को बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग कर अवैध और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिए गए थे.

इसके बाद सुरखपुर टोल पर पिकेट चेकिंग में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर अनिता और एसआई अशोक कुमार की टीम ने एक स्कूटी चालक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. परंतु वह भागने की कोशिश करने लगा.

इस पर अलर्ट पुलिस स्टाफ ने स्कूटी चालक को धर दबोचा. इसने पुलिस के सामने खुलासा किया की वह लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से केवल चंडीगढ़ में सेल किए जाने वाले शराब के 75 क्वार्टर बरामद किए और स्कूटी जब्त कर इसे गिरफ्तार कर लिया.

अमन विहार इलाके में करता था तस्करी

पूछताछ में शराब तस्कर ने पुलिस को बताया कि यह शराब व हरियाणा से लाया था और किरारी सुलेमान नगर के अमन विहार इलाके में डिलीवर करने जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर के अन्य मामलों में शामिल होने के साथ स्कूटी के मालिक की पहचान करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.