नई दिल्लीः विकास मार्ग पर हुई चार किलो सोने की लूट को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. मामले में दो लुटेरों के साथ दो पीड़ित के परिचितों को भी गिरफ्तार किया गया हैं. बाकी दो लुटेरे अभी फरार हैं. गिरफ्तार लुटेरों के पास से करीन दो किलो सोना, एक बाइक और सात मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार, 9 दिसंबर को बाइक सवार चार बदमाशों ने विकास मार्ग पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सुबह के समय गहने बनाने वाले चंपक कर्मचारी सौरभ के साथ आनंद विहार बस अड्डे की तरफ ऑटो से जा रहे थे. वह जब विकास मार्ग के पास पहुंचे, तो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर गहनों का बैग लूट लिया. विरोध करने पर उनके ऊपर चाकू से भी हमला भी किया गया. इसको लेकर शकरपुर थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था. सरेआम हुई इस वारदात के चलते लोगों में काफी दहशत थी.
पढ़ेः बैंड-बाजा-बारात गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार
गोलू गैंग ने दिया वारदात को अंजाम
डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच के एसीपी अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की टीम गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इस तरह से वारदात करने वाले कई गैंग के बारे में उन्होंने जानकारी जुटाई. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान हवलदार रविंद्र सिंह को सूचना मिली कि वारदात के पीछे गोलू गैंग है. गैंग का सरगना मुकेश उर्फ गोलू और टोनी करोल बाग इलाके में आएंगे. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर मुकेश उर्फ गोलू और प्रदीप बजाज उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित के परिचितों ने की थी मुखबिरी
पूछताछ में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि नरेश और शैंकी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि करोल बाग में प्रशांतो गहने बनाने का काम करता है. उसने गहना कारोबारी के बारे में जानकारी दी थी. उसने बताया था कि पीड़ित 4 किलो गहने लेकर जा रहा है. इस जानकारी पर पुलिस ने प्रशांतो को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि पीड़ित का दोस्त उत्तम भी गहने बनाने का काम करता है. उसने यह जानकारी दी थी. इसके बाद उत्तम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
चार महीने पहले रची गई साजिश
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लगभग चार महीने पहले पहाड़गंज के एक होटल में बैठकर लूट की साजिश रची थी. बैठक में मुकेश, प्रदीप, नरेश, शैंकी, प्रशांतो आदि शामिल थे. वारदात के लिए प्रदीप बजाज और नरेश ने बाइक का इंतजाम किया था. वहीं, शैंकी और नरेश ने हथियार का इंतजाम किया था. गिरफ्तार किया गया मुकेश शर्मा करोल बाग के फिल्मीस्तान इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी प्रदीप बजाज उर्फ टोनी सफदरजंग एनक्लेव का रहने वाला है. उसके खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं.