नई दिल्ली: द्वारका जिला के नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने अपनी दादी से बिछड़ गए 4 साल के एक बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार के पास वापस पहुंचाया. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि नजफगढ़ थाना एसएचओ की देख-रेख में एएसआई चंदा और कॉन्स्टेबल रमेश अपने एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
तभी उन्होंने एक बच्चे को परेशान हालत में देखा. जब पुलिस टीम ने रुक कर बच्चे से पूछताछ की, तो बच्चे ने बताया कि वो अपनी दादी के साथ बाहर आया था. लेकिन अपनी दादी से अलग हो गया और वापस अपने घर नहीं जा पा रहा है.
1 घंटे में पुलिस ने बच्चे के परिवार को ढूंढा
इसके बाद पुलिस टीम ने बच्चे से थोड़ी और पूछताछ की और आस-पास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया. एक घंटे की खोजबीन, अनाउंसमेंट और बीट स्टाफ की मदद से पुलिस टीम ने बच्चे के माता-पिता का पता लगा लिया और फिर उसे उसके परिवार को सौंप दिया.
ये भी पढ़े:-खोए हुए बच्चे को 24 घंटे के अंदर ढूंढकर माता-पिता तक पहुंचाया