नई दिल्ली: कैनाल फरीदाबाद में गत 26 अगस्त से लापता सिविल डिफेंस के वालंटियर की लाश मिली है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहित भाटी के रूप में हुई है. जो वर्तमान में डीटीसी बस में मार्शल का काम कर रहा था. लाश 14 सितंबर को फरीदाबाद में कैनाल में मिली थी. मृतक सिविल डिफेंसकर्मी के मिसिंग की सूचना 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस को दी गई थी.
मृतक पर छेड़छाड़ का मामला था दर्ज
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 26 अगस्त को मोहित के पिता बदरपुर दिल्ली निवासी राज कुमार ने बेटे के गायब होने की शिकायत पुलिस को दी थी. जांच के दौरान जानकारी मिली कि मोहित और उसके साथी मार्शल हर्षित के खिलाफ ओखला थाने में 8 अगस्त को छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज हुई थी. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी.
पुलिस मामले में आगे की कर रही छानबीन
जिसमें छूटने के बाद वह फिर से कम करने लगा, पर वह अचानक गायब हो गया था. तलाश करने पर उसकी बाइक कैनाल के पास मिल गयी थी, पर मोहित की कोई जानकारी नही मिली थी. इसी दौरान फरीदाबाद कैनाल में उसकी लाश 14 सितंबर को मिलने की जानकारी मिली. वहीं उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.