नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार थाने की एंटी स्नैचिंग टीम ने रात के समय रेकी कर सेंधमारी करने वाले एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस टीम ने सोने चांदी के गहने, एलईडी टीवी, मंहगी घड़ी और 30 हजार कैश बरामद किया है.
पुलिस को मिली थी जानकारी
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर के अनुसार पकड़े गए सेंधमार का नाम जान मोहम्मद उर्फ जॉनी है. जो संगम विहार के एच ब्लॉक का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि बीते गुरुवार को पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए हेड कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल भीम, सुनील और चेतन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक पार्किंग अटेंडेंट ने बताया कि उसने इससे सेंधमार को टीवी लेकर इधर-उधर घूमते हुए देखा था.
जिसके बाद पुलिस ने पार्किंग अटेंडेंट को सीसीटीवी फुटेज दिखाई. जिसमें पार्किंग अटेंडेंट ने आरोपी की पहचान कर ली. जिसके बाद पुलिस टीम अपने सोर्स और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गई.
बरामद हुए 5 और मोबाइल फोन
पुलिस पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से चुराए हुए सभी सामान को बरामद कर लिया और इसके अलावा पुलिस ने उसके ठिकाने से चोरी के 5 मोबाइल फोन भी बरामद की है, जो उसने अलग-अलग जगहों से चुराए थे. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह फोन किस-किस जगह से चुराए थे.