नई दिल्ली: हत्या सहित कई वारदातों में शामिल रहे टिल्लू गैंग के कुख्यात बदमाश अमित दबंग को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही रवि उर्फ मुनिया को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. बता दें कि अमित की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था तो वहीं रवि पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
डीसीपी मनीषी चंद्रा ने दी जानकारी
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार कुख्यात बदमाश नीरज सहरावत उर्फ नीतू दाबोदिया को कुछ वर्ष पहले स्पेशल सेल ने वसंत कुंज में मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद उसके गैंग के अधिकांश सदस्यों ने राजेश बवानिया का दामन थाम लिया था जो फिलहाल जेल में बंद है.
उधर दूसरी तरफ पिछले कुछ सालों में बाहरी दिल्ली में जितेंद्र उर्फ गोगी और सुनील उर्फ टिल्लू पहलवान के बीच गैंगवार चलने लगी. इसमें दोनों की तरफ से कई हत्याओं को अंजाम दिया गया.
अमित दबंग कर रहा था टिल्लू के लिए काम
सुनील राठी और टिल्लू जेल में बंद राजेश बवानिया गैंग को सपोर्ट कर रहे थे. 2012 में अमित उर्फ दबंग और टिल्लू की जितेंद्र गोगी से रंजिश चल रही थी. 2014 में रोहिणी कोर्ट में अमित दबंग ने जितेंद्र पर गोली भी चलाई, लेकिन वह मामूली रूप से घायल हुआ.
वर्ष 2015 में अमित दबंग ने जितेंद्र के साथी अरुण उर्फ कमांडो की हत्या कर दी थी. उसे गिरफ्तार किया गया था. वहीं जितेंद्र गोगी अभी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है.
हत्या में शामिल रहा है मुनिया
दूसरी तरफ रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना से जुड़े सुनील राठी का साथी है. उसने फिलहाल अमित दबंग से हाथ मिला लिया था और पिछले कई समय से दोनों फरार चल रहे थे. राजेश बवानिया ने कुछ समय पहले रवि पर हमला कराया था ताकि वह नीरज बवाना को कमजोर कर सके. इस वारदात में मुनिया का भाई मारा गया था.
इसके बाद से मुनिया बदला लेने के लिए मौका तलाश रहा था. उसने अमित के साथ मिलकर रवि उर्फ लांबा के सगे भाई जोगिंदर उर्फ सोनू की हत्या कर दी जो राजेश बवानिया का खास आदमी था.
दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इन सब घटनाओं को लेकर स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर नजर रखी हुई थी. 24 जनवरी को इंस्पेक्टर विक्रम दहिया की टीम को इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली. उन्होंने गुप्त सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अमित दबंग पर हत्या, हत्या प्रयास, पुलिस टीम पर गोली चलाने, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. वहीं रवि के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, पुलिस टीम पर गोली चलाने का मामला दर्ज है. अमित पिछले 2 सालों से फरार चल रहा था.