नई दिल्लीः बिहार में संपूर्ण शराबबंदी है. इसका फायदा उठाकर तस्कर चोरी-छिपे महंगे कीमत पर शराब बिहार में लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास करते रहते हैं. ऐसे ही एक मामले में कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने बिहार के रहने वाले दो दोस्तों को बिहार जाते समय गिरफ्तार कर लिया. वह दिल्ली से व्हिस्की की बोतलें सूटकेस के अंदर भर कर बस से जा रहे थे.
संदिग्ध हालात में सूटकेस ले जाते हुए देखा
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान शत्रुघ्न कुमार और मुकुंद कुमार के रूप में हुई है. जो मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से अलग-अलग सूटकेस में भरी हुई व्हिस्की की बोतलें बरामद की गई हैं. पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल राजीव जब अंगूरी बाग इलाके में ड्यूटी पर थे, उसी दौरान दोनों को संदिग्ध हालत में बस में सूटकेस लेकर जाते हुए देखा. संदेह होने पर जब पुलिसकर्मी ने सूटकेस की जांच की, तो शराब की बोतलें भरी हुई मिली. पूछताछ में उन्होंने बताया कि सूटकेस में शराब की बोतल भर कर बिहार ले जा रहे थे. इसे ये दोनों वहां ऊंची कीमत पर बेचते.