नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 13 चोरी की साइकिल बरामद की गई है.
दोनों आरोपी ज्वालापुरी के रहने वाले हैं और गिरफ्तार किए गए. दोनों आरोपियों के पास से 13 साइकिलें बरामद की गई है. साथ ही हौज खास थाने की पुलिस ने 5 मामले को भी सुलझा लिया है.गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से लगातार हौज खास थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.