नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसकी पहचान रोहित कुमार उर्फ रेक्स के रूप में हुई है और यह विकास नगर का रहने वाला है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान इसे गिरफ्तार किया है. उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल शिवानंद और कॉन्स्टेबल अजय पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध युवक को देखकर उसे चेकिंग के लिए रोका.
ये भी पढ़ें:-लाहौरी गेट थाना पुलिस ने 1 मोबाइल स्नैचर को दबोचा, 2 महीने पहले मिली थी बेल
स्नैचर के पास से एक मोबाइल फोन बरामद
पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर थाना में मामला दर्ज करते हुए स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.