ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस ने शेरा गैंग के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, दो फरार

दिल्ली की एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल पुलिस टीम ने शेरा गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खजूरी खास में कपड़ा व्यापारी और करावल नगर के मेडिकल स्टोर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

delhi police arrested mastermind of shera gang
शेरा गैंग मास्टरमाइंड
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल पुलिस की टीम ने दो लूट की वारदातों को सुलझाते हुए शेरा गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मोहित उर्फ शेरा के रूप में हुई हैं. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अत्याधुनिक पिस्टल, एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की गई बाइक बरामद की है.

मिठाई विक्रेता से की थी लूट

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि थाना खजूरी खास इलाके में एक कपड़े के व्यापारी से पिस्टल की नोक पर लूट की गई थी. वहीं दूसरी लूट करावल नगर थाने के अंतर्गत एक मेडिकल स्टोर से की गई थी. जिस मामले में पुलिस लगातार काम कर रही थी. पुलिस को एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली जिसके बाद खजूरी खास पुस्ते से शेरा गैंग के मास्टरमाइंड मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

पुलिस ने बताया कि दोनों ही वारदातों की सीसीटीवी फुटेज को एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल की टीम ने कई बार बारीकी से खंगाला. इस दौरान पुलिस को एक अहम जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने बताया कि एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर शेरा गैंगर के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है.

दो बदमाश अभी भी फरार

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मोहित ने यह कबूला है कि खजूरी खास में कपड़ा व्यापारी और करावल नगर में मेडिकल स्टोर से हुई लूट में शामिल था. मोहित ने अपने साथी विमल और विकास के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड मोहित शेरा को धर दबोचा है. हालांकि इसके दोनों साथी अभी फरार हैं.

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल पुलिस की टीम ने दो लूट की वारदातों को सुलझाते हुए शेरा गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मोहित उर्फ शेरा के रूप में हुई हैं. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अत्याधुनिक पिस्टल, एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की गई बाइक बरामद की है.

मिठाई विक्रेता से की थी लूट

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि थाना खजूरी खास इलाके में एक कपड़े के व्यापारी से पिस्टल की नोक पर लूट की गई थी. वहीं दूसरी लूट करावल नगर थाने के अंतर्गत एक मेडिकल स्टोर से की गई थी. जिस मामले में पुलिस लगातार काम कर रही थी. पुलिस को एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली जिसके बाद खजूरी खास पुस्ते से शेरा गैंग के मास्टरमाइंड मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

पुलिस ने बताया कि दोनों ही वारदातों की सीसीटीवी फुटेज को एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल की टीम ने कई बार बारीकी से खंगाला. इस दौरान पुलिस को एक अहम जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने बताया कि एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर शेरा गैंगर के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है.

दो बदमाश अभी भी फरार

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मोहित ने यह कबूला है कि खजूरी खास में कपड़ा व्यापारी और करावल नगर में मेडिकल स्टोर से हुई लूट में शामिल था. मोहित ने अपने साथी विमल और विकास के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड मोहित शेरा को धर दबोचा है. हालांकि इसके दोनों साथी अभी फरार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.