नई दिल्ली: राजधानी के सराय काले खां पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा और चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है. आरोपी की पहचान सराय काले खां निवासी धर्म सिंह के रूप में हुई है. इस पर चोरी व लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार 3 जुलाई को एक लूटपाट की घटना हुई थी. इस वारदात के खुलासे के लिए सनलाइट कॉलोनी के एसएचओ हनुमान सिंह की देखरेख में सराय काले खां थाना के एसआई बाबूलाल मीणा, कांस्टेबल हरिराम और कांस्टेबल रविंद्र की टीम बनाई गई.
आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार आईपी पार्क गेट नंबर 3 के सामने टीम ने स्कूटी पर बैठे एक संदिग्ध को देखा. पुलिस को देख युवक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछाकर उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और चोरी की स्कूटी बरामद हुई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.