ETV Bharat / jagte-raho

सागरपुर: चादर के दुकान में चोरी कर भागी महिला गैंग, लोगों ने माल समेत 1 को पकड़ा - delhi police

दिल्ली में सागरपुर थाना इलाके में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस पास से चोरी की चादरें और इक्को गाड़ी भी बरामद की है.

Delhi police arrested an accused in Sagarpur
महिला गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के सागरपुर थाना इलाके में महिला गैंग का प्रकोप बढ़ रह है. सागरपुर के शनी हैंडलूम में 6 से 7 महिलाएं आई चादर देखने के लिए आई. चादर देखने के बहाने महिलाएं इक्को गाड़ी में एक-एक कर चादरें डालने लगी. महिलाओं की इस करतूत को पड़ोसियों ने देख लिया.

महिला गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार

शॉप मालकिन ने ईटीवी भारत को बताया कि महिला चोर गैंग चादर लेने के लिए शॉप पर आई थी. उनके सुसर से चादर दिखाने के बोली और एक-एक करके चादर चोरी कर ली. शक होने पर दिन दहाड़े इक्को गाड़ी से सभी महिलाये भाग जाती हैं. लोगों ने पीछा किया तो चोर महिलाये मौके से फरार हो होगी. ड्राईवर को जनता ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

नई दिल्ली: राजधानी के सागरपुर थाना इलाके में महिला गैंग का प्रकोप बढ़ रह है. सागरपुर के शनी हैंडलूम में 6 से 7 महिलाएं आई चादर देखने के लिए आई. चादर देखने के बहाने महिलाएं इक्को गाड़ी में एक-एक कर चादरें डालने लगी. महिलाओं की इस करतूत को पड़ोसियों ने देख लिया.

महिला गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार

शॉप मालकिन ने ईटीवी भारत को बताया कि महिला चोर गैंग चादर लेने के लिए शॉप पर आई थी. उनके सुसर से चादर दिखाने के बोली और एक-एक करके चादर चोरी कर ली. शक होने पर दिन दहाड़े इक्को गाड़ी से सभी महिलाये भाग जाती हैं. लोगों ने पीछा किया तो चोर महिलाये मौके से फरार हो होगी. ड्राईवर को जनता ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.