नई दिल्ली: राजधानी के सागरपुर थाना इलाके में महिला गैंग का प्रकोप बढ़ रह है. सागरपुर के शनी हैंडलूम में 6 से 7 महिलाएं आई चादर देखने के लिए आई. चादर देखने के बहाने महिलाएं इक्को गाड़ी में एक-एक कर चादरें डालने लगी. महिलाओं की इस करतूत को पड़ोसियों ने देख लिया.
शॉप मालकिन ने ईटीवी भारत को बताया कि महिला चोर गैंग चादर लेने के लिए शॉप पर आई थी. उनके सुसर से चादर दिखाने के बोली और एक-एक करके चादर चोरी कर ली. शक होने पर दिन दहाड़े इक्को गाड़ी से सभी महिलाये भाग जाती हैं. लोगों ने पीछा किया तो चोर महिलाये मौके से फरार हो होगी. ड्राईवर को जनता ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.