ETV Bharat / jagte-raho

करावल नगर: पत्नी से अवैध संबंध के शक में किया था कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 11:13 AM IST

उत्तर पूर्वी जिले के शिव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे मिले शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के साथी को गिरफ्तार किया है. जिसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया.

Delhi police arrested accused of murder case in Karawal Nagar
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: शिव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे मिले शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल मृतक के साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि यह दोनों साथ में शराब पीते थे और आरोपी को शक था कि मृतक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. बस इसी के चलते नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कील और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि गत 20 जनवरी को रात के समय पीसीआर को शिव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे किसी शख्स के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पाते ही पुलिस उस शख्स को बेहोशी की हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया. मृतक के पास मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर मृतक की पहचान जवाहर नगर लोनी निवासी योगेश शर्मा के रूप में हुई. पीएम रिपोर्ट आने पर करावल नगर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की.

मामले को सुलझाने के लिए बनाई गई टीमें

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी खजूरी खास हरीश कुकरेती के नेतृत्व में SHO करावल नगर राम अवतार त्यागी, SHO खजूरी खास पवन कुमार, SHO सोनिया विहार सत्यवान के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र, मंदीप कुकाना,रवि कुमार,लव देशवाल की टीमें बनाकर घटनास्थल पर भेजी गई.

घटनास्थल से मृतक के घर तक लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसमें पुलिस टीम ने पाया कि मृतक का चचेरा भाई अजीत घटनास्थल के पास मौजूद था.

वहीं सीडीआर जांच में पता लगा कि मृतक के मोबाइल से एक नंबर पर लंबी बातचीत हुई थी, जो कि आरोपी अजीत की पत्नी का था. पूछताछ में पता चला कि मृतक और आरोपी अक्सर एकसाथ बैठकर शराब भी पीते थे.

वहींं काफी कोशिश के बाद भी आरोपी अजीत ने कुछ नहीं बताया. इसी दौरान पीएम रिपोर्ट आई और कई और सुराग भी मिले, जो अजीत की और इशारा कर रहे थे. अजीत से दुबारा पूछताछ हुई, तो उसने वारदात अंजाम देने की बात स्वीकर की.

आरोपी हत्या कर मौके से फरार

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि घटना वाले दिन भी उसने मृतक के साथ बैठकर शराब पी थी और जब वह नशे में हो गया, तो उसने पत्नी से संबंधों के बारे में पूछा. लेकिन मृतक ने कुछ भी नहीं बताया. जिसके बाद जैसे ही योगेश ज्यादा नशे में हुआ, तभी आरोपी ने पहले तो उसका गला घोंटा और फिर एक नुकीली कील से वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया 26 वर्षीय अजीत इंटर तक पढ़ा-लिखा है और पेशे से ड्राईवर है. लॉकडाउन की वजह से इसके पास कोई काम नहीं था, ऐसे में इस अपने संपर्कों से जो भी काम मिलता था, उसे कर लेता था.

ये भी पढ़ें:-सागरपुर में पीट-पीटकर हत्या, नाले में मिला शव

जिस तरह से आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया शुरुआत में वह इसे हादसे का रूप देना चाहता था,लेकिन जांच पड़ताल में आरोपी का नाम सामने आया उसके बावजूद भी वह पुलिस को इधर उधर की कहानी बताता रहा लेकिन सख्ती करने पर वारदात अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली.

नई दिल्ली: शिव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे मिले शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल मृतक के साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि यह दोनों साथ में शराब पीते थे और आरोपी को शक था कि मृतक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. बस इसी के चलते नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कील और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि गत 20 जनवरी को रात के समय पीसीआर को शिव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे किसी शख्स के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पाते ही पुलिस उस शख्स को बेहोशी की हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया. मृतक के पास मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर मृतक की पहचान जवाहर नगर लोनी निवासी योगेश शर्मा के रूप में हुई. पीएम रिपोर्ट आने पर करावल नगर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की.

मामले को सुलझाने के लिए बनाई गई टीमें

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी खजूरी खास हरीश कुकरेती के नेतृत्व में SHO करावल नगर राम अवतार त्यागी, SHO खजूरी खास पवन कुमार, SHO सोनिया विहार सत्यवान के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र, मंदीप कुकाना,रवि कुमार,लव देशवाल की टीमें बनाकर घटनास्थल पर भेजी गई.

घटनास्थल से मृतक के घर तक लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसमें पुलिस टीम ने पाया कि मृतक का चचेरा भाई अजीत घटनास्थल के पास मौजूद था.

वहीं सीडीआर जांच में पता लगा कि मृतक के मोबाइल से एक नंबर पर लंबी बातचीत हुई थी, जो कि आरोपी अजीत की पत्नी का था. पूछताछ में पता चला कि मृतक और आरोपी अक्सर एकसाथ बैठकर शराब भी पीते थे.

वहींं काफी कोशिश के बाद भी आरोपी अजीत ने कुछ नहीं बताया. इसी दौरान पीएम रिपोर्ट आई और कई और सुराग भी मिले, जो अजीत की और इशारा कर रहे थे. अजीत से दुबारा पूछताछ हुई, तो उसने वारदात अंजाम देने की बात स्वीकर की.

आरोपी हत्या कर मौके से फरार

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि घटना वाले दिन भी उसने मृतक के साथ बैठकर शराब पी थी और जब वह नशे में हो गया, तो उसने पत्नी से संबंधों के बारे में पूछा. लेकिन मृतक ने कुछ भी नहीं बताया. जिसके बाद जैसे ही योगेश ज्यादा नशे में हुआ, तभी आरोपी ने पहले तो उसका गला घोंटा और फिर एक नुकीली कील से वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया 26 वर्षीय अजीत इंटर तक पढ़ा-लिखा है और पेशे से ड्राईवर है. लॉकडाउन की वजह से इसके पास कोई काम नहीं था, ऐसे में इस अपने संपर्कों से जो भी काम मिलता था, उसे कर लेता था.

ये भी पढ़ें:-सागरपुर में पीट-पीटकर हत्या, नाले में मिला शव

जिस तरह से आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया शुरुआत में वह इसे हादसे का रूप देना चाहता था,लेकिन जांच पड़ताल में आरोपी का नाम सामने आया उसके बावजूद भी वह पुलिस को इधर उधर की कहानी बताता रहा लेकिन सख्ती करने पर वारदात अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.