नई दिल्ली: बीते दिनों हुए लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में झपटमारी, लूटपाट और चोरी जैसी वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जैसे राह चलते लोगों से पैसे, चेन और मोबाइल छीनने की घटना आम हो चुकी है. ऐसी ही एक वारदात आउटर रिंग रोड बुराड़ी रेड लाइट के पास हुई, जहां मुकुन्दपुर वार्ड 11 के निगम पार्षद अजय शर्मा के भाई विजय शर्मा किसी काम से अपनी बाइक पर जा रहे थे. तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने उनका मोबाइल छीना और कश्मीरी गेट की तरफ फरार होने लगा.
ऐसे में विजय शर्मा ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर पीछा करने के बाद गोपालपुर रेड लाइट के नजदीक उनमें से एक को धर दबोचा. जिसके बाद विजय शर्मा ने वजीराबाद थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. आरोपी की पहचान बवाना के रहने वाले सद्दाम के तौर पर हुई है.
आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर होता था फरार
जब बदमाश से पूछताछ की गई, तो मालूम हुआ कि वह मिर्ची गैंग की तरीके से वारदातों को अंजाम देता है. उसके पास से मिर्च पाउडर और नशे का कुछ सामान भी बरामद हुआ है .उसने बताया कि वारदात को अंजाम देकर भागते हुए अगर कोई उसे पकड़ने की कोशिश करें, तो वह आंखों में मिर्च डालकर मौका ए वारदात से लोगों को चकमा देकर फरार हो जाता था. लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से इस बार वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. वजीराबाद थाना पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को पूछताछ में मालूम हुआ कि कि सद्दाम नाम का यह आरोपी पिछले दिनों कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.