नई दिल्ली: लूटपाट, झपटमारी और वाहन चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक चोरी की बाइक और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. यह बाइक आईपी स्टेट इलाके से चोरी हुई थी. इस बाबत कनॉट प्लेस पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. आरोपी नावेद के खिलाफ पहले से 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार 8 अगस्त को सुबह के समय हवलदार अनिल कुमार और सिपाही सुमित कनॉट प्लेस सी और डी ब्लॉक के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक पर एक शख्स को भागते हुए देखा. उन्होंने उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. उससे बाइक के बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि यह बाइक आईपी स्टेट इलाके से चोरी की गई है. आरोपी की पहचान मोहम्मद नावेद के रूप में की गई है. इस बाबत पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अंतरिम जमानत पर आया था जेल से बाहर
जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी नावेद के खिलाफ लूटपाट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 19 मामले दर्ज हैं. यह मामले दरियागंज आईपी स्टेट कमला मार्केट में दर्ज हैं. वह कमला मार्केट में दर्ज एक चोरी के मामले में जेल गया था और कुछ ही समय पहले उसे अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया था. 31 अगस्त को उसकी अंतरिम जमानत खत्म होने वाली थी. पुलिस उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.