नई दिल्ली: दाक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जैतपुर थाना पुलिस ने सुनसान सड़कों पर अकेले जाने वाले राहगीरों से मोबाइल स्नैचिंग और पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है. इनकी पहचान पीयूष और आकाश के रूप में हुई है.
डीसीपी का क्या है कहना
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 17 सितंबर को जैतपुर थाना क्षेत्र में दो जगहों से स्नैचिंग की सूचना मिली थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक टीम का गठन किया और गुप्त सूचना के आधार पर अपोलो अस्पताल के पास से बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लिया गया. जांच में आरोपियों के पास से लूट के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिये झपटमारी करते हैं. आरोपी अपने किसी साथी से निजी काम बताकर बाइक मांग कर लाए थे. पुलिस ने बाइक सीज कर ली है. इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.