नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके में एक बुजुर्ग का मोबाइल झपट कर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से झपटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कनॉट प्लेस थाने में मामले दर्ज है.
डीसीपी का क्या है कहना
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार 31 अगस्त की रात शंकर मार्केट स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाले विनोद कुमार आउटर सर्कल के रास्ते अपने घर जा रहे थे. वह अपने एक दोस्त के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित की गई पार्टी में सोमवार को पहाड़गंज गए थे. यहां से लौटते समय वह जब मिंटो रोड रेड लाइट पर पहुंचे, तो दो युवकों ने पीछे से आकर उनका मोबाइल झपट लिया. उन्होंने चोर-चोर का शोर मचाया, जिसे पास में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने सुन लिया. उसने पीछा कर इनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा.
झपटा गया मोबाइल हुआ बरामद
पकड़े गए आरोपी की पहचान छोटू के रूप में की गई. उसने पुलिस को बताया कि झपटा गया मोबाइल उसके साथी के पास है. इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज किया और एसआई नरेश कुमार की देखरेख में आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस टीम ने कुछ ही घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी अतुल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से झपटा गया मोबाइल भी बरामद हो गया. गिरफ्तार किए गए छोटू के खिलाफ पहले से कनॉट प्लेस थाने में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी अतुल के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है.