नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने शराब तस्करी के मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलमान और शकील के रूप में की गई है.
डीसीपी का क्या है कहना
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने 22 कार्टन में 258 बोतल शराब बरामद की है साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शराब तस्करी में यूज होने वाले वाहन वैगनआर कार को भी नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने बरामद कर लिया है.
दरअसल नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एम्स के सामने एक सफेद रंग की वैगनआर से दो शराब तस्कर आएंगे और मामले की गंभीरता को देखते हुए नारकोटिक्स की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से लगातार नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही यह कहा जा रही है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.