ETV Bharat / jagte-raho

नांगलोई से सेंधमारी के आरोप में एक शातिर चोर गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम

नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने एक सेंधमारी की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के एक नाबालिग दोस्त को भी पुलिस ने पकड़ा है.

nagloi police team arrested onvicious thief
शातिर चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:04 PM IST

नई दिल्लीः नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. आरोपी के पास भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की गई है. आउटर डीसीपी डॉ. एकोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम हेमंत है.

सेंधमारी की वारदात को सुलझाया

उन्होंने बताया कि नांगलोई थाने में घर में सेंधमारी की वारदात के बाद मामला दर्ज करवाया गया था. डीसीपी डॉ. एकोन ने कहा कि मामले की छानबीन के लिए एसीपी नांगलोई आनंद सागर की देखरेख में टीम गठित की गई. टीम में इंस्पेक्टर विपिन कुमार, एएसआई सुनील, हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल जितेंद्र शामिल रहे.

वारदात में दो अन्य साथी भी थे शामिल

डीसीपी डॉ. एकोन ने बताया कि पुलिस टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन बदमाश को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर त्यागी विहार के राजेंद्र पार्क इलाके में एक घर में सेंधमारी की थी. निशानदेही पर पुलिस एक नाबालिग को पकड़ने में कामयाब रही.

नाबालिग के पास से चोरी किए गए जेवरात और नगद के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद दोनों से पूछताछ करने पर कई मामलों का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 10 मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद की. डीसीपी ने बताया कि चोरी किए हुए गहनों को मुथूट फाइनेंस में जमा करवाते थे.

सेंधमारी के तीन मामले हैं दर्ज

हेमंत पर निहाल विहार थाने में सेंधमारी के तीन मामले दर्ज हैं और वह कुछ दिन पहले बेल पर बाहर आया था. जबकि उसका नाबालिग साथी कुछ दिन पहले ही 12 अन्य नाबालिगों के साथ दिल्ली गेट के ओएचबी प्रयास ऑब्जर्वेशन होम का दरवाजा तोड़कर फरार हुआ था. इसके बाद पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.

नई दिल्लीः नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. आरोपी के पास भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की गई है. आउटर डीसीपी डॉ. एकोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम हेमंत है.

सेंधमारी की वारदात को सुलझाया

उन्होंने बताया कि नांगलोई थाने में घर में सेंधमारी की वारदात के बाद मामला दर्ज करवाया गया था. डीसीपी डॉ. एकोन ने कहा कि मामले की छानबीन के लिए एसीपी नांगलोई आनंद सागर की देखरेख में टीम गठित की गई. टीम में इंस्पेक्टर विपिन कुमार, एएसआई सुनील, हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल जितेंद्र शामिल रहे.

वारदात में दो अन्य साथी भी थे शामिल

डीसीपी डॉ. एकोन ने बताया कि पुलिस टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन बदमाश को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर त्यागी विहार के राजेंद्र पार्क इलाके में एक घर में सेंधमारी की थी. निशानदेही पर पुलिस एक नाबालिग को पकड़ने में कामयाब रही.

नाबालिग के पास से चोरी किए गए जेवरात और नगद के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद दोनों से पूछताछ करने पर कई मामलों का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 10 मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद की. डीसीपी ने बताया कि चोरी किए हुए गहनों को मुथूट फाइनेंस में जमा करवाते थे.

सेंधमारी के तीन मामले हैं दर्ज

हेमंत पर निहाल विहार थाने में सेंधमारी के तीन मामले दर्ज हैं और वह कुछ दिन पहले बेल पर बाहर आया था. जबकि उसका नाबालिग साथी कुछ दिन पहले ही 12 अन्य नाबालिगों के साथ दिल्ली गेट के ओएचबी प्रयास ऑब्जर्वेशन होम का दरवाजा तोड़कर फरार हुआ था. इसके बाद पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.