नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: जारचा गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति का शव संदिध हालत में मिला. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान 40 वर्ष बिशन सिंह के रूप में हुई है.
संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव
जारचा गांव में एक व्यक्ति का संदिग्ध मिला शव ग्रेटर नोएडा के जारचा रोड के पेट्रोलपंप के पीछे एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंके जाने के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य तत्वों की जानकारी हो पाएगी.