नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में अपहरण जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त दो शातिर बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम रिठोरी से गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, यह काफी समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.
गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
थाना दादरी पुलिस ने जिन 2 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम राकेश पाण्डे पुत्र प्रेमचन्द और पिन्टु उर्फ प्रमोद पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम रिठोरी के रहने वाले हैं. अभियुक्त रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है. जो हत्या ,फरोती ,अपहरण जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त है. इनके ऊपर कई मामले दर्ज है और ये कई बार जेल भी जा चुकें हैं.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
2019 में राकेश पाण्डे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट थाना दादरी में दर्ज है. वहीं 2018 में एडीपीएस एक्ट और 2017 में सीएलएआर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है. वहीं आपराधी पिन्टू पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं.
डीसीपी का कहना
गैंगस्टर एक्ट के पकड़े गए आरोपियों के संबंध में डीजीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हत्या, लूट, अपहरण जैसे संगीन मामलों में लिप्त रहे हैं. दोनों ही आरोपी रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.