नई दिल्ली: द्वारका जिले की साइबर सेल ने चोरी या छीने हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में सेल की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से 24 मोबाइल फोन ढूंढने में कामयाबी पाई है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले 24 लोगों को नोटिस देकर छोड़ दिया है.
24 मोबाइल की तलाश कर रही थी पुलिस
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, एसीपी ऑपरेशंस विजय सिंह यादव की देखरेख में साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अरविंद, महेंद्र, राजेश, हेड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल रवि, और महिला कांस्टेबल उर्मिला की टीम द्वारका नॉर्थ, द्वारका साउथ, डाबड़ी, उत्तम नगर, बिंदापुर और नजफगढ़ में दर्ज मोबाइल चोरी के 24 मामले में मोबाइलों की तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ेः मोबाइल झपटने वाला बदमाश गिरफ्तार, इन लोगों को बनाता था निशाना
दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं रिसीवर
तलाश करने के दौरान पुलिस ने इन मोबाइलों को ट्रेस किया, जिनकी लोकेशन यूपी के हापुड़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दी. पुलिस ने छापेमारी कर इन 24 मोबाइल रिसीवरों को ढूंढ निकाला. हालांकि, इन सभी रिसीवर को नोटिस देकर पुलिस ने छोड़ दिया है.