नई दिल्ली: द्वारका जिले के साइबर सेल की टीम ने चोरी के मोबाइल खरीदने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा
एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी ने अनुसार, हाल ही के दिनों में हुई मोबाइल चोरी की वारदातों के देखते हुए साइबर सेल की टीम जांच में जुटी थी. इसके लिए मोबाइल ट्रेसिंग का सहारा लिया गया. पुलिस टीम ने चोरी के तीनों मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और इस्तेमाल कर रहे तीन लोगों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान रफीक, रेहाना और अविनिका कुमार के तौर पर हुई है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस इनके पास से तीन एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनमें से एक द्वारका नॉर्थ और बाकी दोनों उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी हुए थे. अब पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर रही है कि मोबाइल किस व्यक्ति से खरीदा था.