नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में एयर इंडिया के 2 स्टाफ सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों के पास से 1480 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया. जिसकी कीमत 72 लाख 53 हजार रूपये बताई गई है.
फ्लाइट के दो स्टाफ भी गिरफ्तार
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों ने ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय आबू धाबी से आ रहे एक यात्री को चेकिंग के लिए रोका. पूछताछ में उसने बताया कि वह 2 सिल्वर कलर के पैकेट में गोल्ड पेस्ट लेकर आया है. जिसे उसने प्लेन में छिपा दिया है. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने एयर इंडिया फ्लाइट के एक स्टाफ को उस समय पकड़ा जब वह गोल्ड पेस्ट के दोनों पैकेट दूसरे स्टाफ को सौंप रहा था. कस्टम अधिकारियों ने बरामद किए गए गोल्ड पेस्ट को एक्सट्रैक्ट किया गया, तो उससे 1480 ग्राम के दो गोल्ड बिस्किट बने.
पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह अपनी पिछली तीन यात्राओं के दौरान 2 करोड़ 17 लाख 58 हजार के गोल्ड की स्मगलिंग कर चुका है. जिसके बाद कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत मामला दर्ज करते हुए गोल्ड को जब्त कर लिया गया और सेक्शन 104 के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.