नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जो 420 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर रहे थे. इस मामले को लेकर दिल्ली कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ, जब ये लोग ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे, जिसके बाद शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने इनकी जांच की.
जांच के दौरान गोल्ड पेस्ट के छोटे-छोटे 6 बंडल बरामद हुए, जो इन्होंने अपने रेक्टम में छुपा रखे थे. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्ट करने के बाद कस्टम अधिकारियों को कुल 420 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है.
फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों से बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं सेक्शन 104 तहत दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.