नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में 10 तारीख को कारोबारी अखिलेश शर्मा पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज सामन आया है. इसमें आरोपियों को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. इसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नितिन शर्मा समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेः गाजियाबादः संसद हमले में शहीद देशराज के स्मारक को सड़क का इंतजार
पुलिस को पता चला है कि प्रॉपर्टी के विवाद के चलते कारोबारी अखिलेश शर्मा पर गोलियां चलाई गई थीं. हमले के दौरान ऑडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. लंबे वक्त से आरोपी इस फिराक में थे कि वह कारोबारी पर हमला करें. 10 तारीख कारोबारी का पीछा कर रहे थे. मौका मिलते ही इंदिरापुरम में कारोबारी की गाड़ी को दो तरफ से घेर लिया गया था.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
इस मामले में अखिलेश शर्मा की जान जा सकती थी. हालांकि, उनकी सूझबूझ से जान बच पाई. सवाल यह भी उठ रहा था कि पुलिस क्या कर रही थी? रात भर गश्त का दावा करने वाली पुलिस सीसीटीवी में कहीं नजर नहीं आ रही है.