ETV Bharat / jagte-raho

यूपी की 'आर्थिक राजधानी' बनी 'आपराधिक राजधानी'? ताबड़तोड़ हो रही वारदातें - crime in up

क्राइम के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर आता है. जहां अक्सर हत्या, लूट, छिनैती और हत्या का प्रयास जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ाता जा रहा है. वहीं यूपी के नोएडा में भी बदमाश ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Crime is continuously increasing in UP
यूपी में क्राइम लगातार बढ़ रहा है
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में बदमाश ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर में हत्या, लूट, छिनैती और हत्या का प्रयास जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. लॉकडाउन के बाद लगातार बढ़ रही घटनाएं चिंताजनक हैं. वहीं एक तरफ पुलिस बदमाशों के पैरों में आए दिन गोली मारकर अपनी पीठ तो थपथपा रही है, लेकिन दूसरी तरफ दिन दहाड़े लूट, मर्डर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे हैं. जिला लूट और हत्याओं की बढ़ रही घटनाओं से थर्रा उठा है.

यूपी में क्राइम लगातार बढ़ रहा है
एक हफ्ते में हुईं कई वारदातें

1. 'बड़ी लूट की वारदातें'

3 सितंबर को लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया. ग्रेटर नोएडा में काले रंग की पल्सर में आतंक मचा रखा, बदमाश हेलमेट पहनकर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तिलपता और बीटा-एक सेक्टर में बदमाशों ने लगातार दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.


2. सेवानिवृत्त गृह मंत्रालय के अधिकारी से लूट

गृह मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी से लूटपाट, बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर अल्फा दो में रहने वाले नरेंद्र नाथ आहूजा गृह मंत्रालय के रसायन एवं उर्वरक विभाग से सेवानिवृत्त हुए, उनको कार में अगवा करके बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.


3. सेक्टर 62 में JEE की परीक्षा देने आया एक छात्र संदिध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


4. जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमका में 3 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक जेवर विधायक के करीबी था. हत्या के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज अमित कुमार को हटाकर थाने से अटैच कर दिया गया.


5. सेक्टर 62 में बदमाशों ने बीटेक छात्रा अक्षय कालरा के कार लूटकर उसे अधमरा छोड़ा, गस्त के दौरान पुलिस को घायल छात्र सड़क पर दिखाई दिया तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 48 घंटे बाद छात्र ने दम तोड़, घटना को 7 दिन पूरे हो गए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है.



6. ग्रेटर नोएडा बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहन स्वरूप अस्पताल के सामने कैब में चालक का शव मिला. पुलिस जांच में पता चला कि बदमाशों ने चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मोबाइल, एटीएम कार्ड से 3 हजार लूट कर फरार हो गए.


7. ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसायटी की पार्किंग में कार में बैठे प्रॉपर्टी डीलर डालचंद और अरुण त्यागी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर स्कार्पियों सवार हमलावर फरार हो गए, बिसरख थाना क्षेत्र कोतवाली का मामला है.

8. दनकौर के बिलासपुर कस्बे के नगर पंचायत के चेयरमैन के भाई पर सोमवार शाम दनकौर बाईपास रोड पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. पीड़ित को बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया, घटना की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.


9. दादरी कोतवाली क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर मंगलवार दोपहर 3 बजे बदमाशों ने दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे के मुंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. हालत गंभीर होने पर युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.


घटनाओं के ग्राफ में उछाल

गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रही घटनाओं से जिले के लोगों में डर का माहौल है. हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों गस्त और पेट्रोलिंग तेज कर दी है लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद होने के चलते वारदातों के ग्राफ में उछाल है. वहीं बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में बदमाश ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर में हत्या, लूट, छिनैती और हत्या का प्रयास जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. लॉकडाउन के बाद लगातार बढ़ रही घटनाएं चिंताजनक हैं. वहीं एक तरफ पुलिस बदमाशों के पैरों में आए दिन गोली मारकर अपनी पीठ तो थपथपा रही है, लेकिन दूसरी तरफ दिन दहाड़े लूट, मर्डर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे हैं. जिला लूट और हत्याओं की बढ़ रही घटनाओं से थर्रा उठा है.

यूपी में क्राइम लगातार बढ़ रहा है
एक हफ्ते में हुईं कई वारदातें

1. 'बड़ी लूट की वारदातें'

3 सितंबर को लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया. ग्रेटर नोएडा में काले रंग की पल्सर में आतंक मचा रखा, बदमाश हेलमेट पहनकर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तिलपता और बीटा-एक सेक्टर में बदमाशों ने लगातार दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.


2. सेवानिवृत्त गृह मंत्रालय के अधिकारी से लूट

गृह मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी से लूटपाट, बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर अल्फा दो में रहने वाले नरेंद्र नाथ आहूजा गृह मंत्रालय के रसायन एवं उर्वरक विभाग से सेवानिवृत्त हुए, उनको कार में अगवा करके बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.


3. सेक्टर 62 में JEE की परीक्षा देने आया एक छात्र संदिध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


4. जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमका में 3 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक जेवर विधायक के करीबी था. हत्या के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज अमित कुमार को हटाकर थाने से अटैच कर दिया गया.


5. सेक्टर 62 में बदमाशों ने बीटेक छात्रा अक्षय कालरा के कार लूटकर उसे अधमरा छोड़ा, गस्त के दौरान पुलिस को घायल छात्र सड़क पर दिखाई दिया तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 48 घंटे बाद छात्र ने दम तोड़, घटना को 7 दिन पूरे हो गए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है.



6. ग्रेटर नोएडा बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहन स्वरूप अस्पताल के सामने कैब में चालक का शव मिला. पुलिस जांच में पता चला कि बदमाशों ने चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मोबाइल, एटीएम कार्ड से 3 हजार लूट कर फरार हो गए.


7. ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसायटी की पार्किंग में कार में बैठे प्रॉपर्टी डीलर डालचंद और अरुण त्यागी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर स्कार्पियों सवार हमलावर फरार हो गए, बिसरख थाना क्षेत्र कोतवाली का मामला है.

8. दनकौर के बिलासपुर कस्बे के नगर पंचायत के चेयरमैन के भाई पर सोमवार शाम दनकौर बाईपास रोड पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. पीड़ित को बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया, घटना की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.


9. दादरी कोतवाली क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर मंगलवार दोपहर 3 बजे बदमाशों ने दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे के मुंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. हालत गंभीर होने पर युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.


घटनाओं के ग्राफ में उछाल

गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रही घटनाओं से जिले के लोगों में डर का माहौल है. हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों गस्त और पेट्रोलिंग तेज कर दी है लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद होने के चलते वारदातों के ग्राफ में उछाल है. वहीं बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.