ETV Bharat / jagte-raho

ईरानी गैंग के 4 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, लोगों को बेवकूफ बनाकर करते थे लूट-पाट

ईरानी गैंग विशेष तौर पर बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर बेवकूफ बनाकर लूटपाट करता था. अपने आपको पुलिस वाला बताकर लोगों से उनकी कीमती सोने की चीजें और बाकी सामान ले लेते थे.

Crime Branch of Delhi Police arrested 4 member of Irani gang
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा ईरानी गैंग को
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए काफी लंबे समय से लूटपाट कर रहे ईरानी गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ईरानी गैंग के नाम से मशहूर यह लोग फर्जी पुलिस वाला बन कर लोगों को बहला-फुसलाकर लूट कर चले जाते थे.

क्राइम ब्रांच ने ईरानी गैंग को पकड़ा

ईरानी गैंग विशेष तौर पर बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर बेवकूफ बनाकर लूटपाट करता था. अपने आपको पुलिस वाला बताकर लोगों से उनकी कीमती सोने की चीजें और बाकी सामान ले लेते थे.


पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी

लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम गठित करके ईरानी गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. जिसके बाद सूत्रों की सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा और चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि चारों आरोपी 10 से ज्यादा मामलों में नामजद थे. आरोपियों के पास से दो सोने की चेन के साथ सोने की 7 अंगूठियां और छह सोने की चूड़ियां मिली है. जिनका वजन तकरीबन 220 ग्राम है. साथ ही अपराधियों के पास से एक कार और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

10 केस सुलझे

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से फिलहाल 10 केस सुलझ गए हैं और आगे जांच पड़ताल की जा रही है कि इन लोगों की संलिप्तता किन-किन मामलों में रही है.

नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए काफी लंबे समय से लूटपाट कर रहे ईरानी गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ईरानी गैंग के नाम से मशहूर यह लोग फर्जी पुलिस वाला बन कर लोगों को बहला-फुसलाकर लूट कर चले जाते थे.

क्राइम ब्रांच ने ईरानी गैंग को पकड़ा

ईरानी गैंग विशेष तौर पर बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर बेवकूफ बनाकर लूटपाट करता था. अपने आपको पुलिस वाला बताकर लोगों से उनकी कीमती सोने की चीजें और बाकी सामान ले लेते थे.


पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी

लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम गठित करके ईरानी गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. जिसके बाद सूत्रों की सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा और चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि चारों आरोपी 10 से ज्यादा मामलों में नामजद थे. आरोपियों के पास से दो सोने की चेन के साथ सोने की 7 अंगूठियां और छह सोने की चूड़ियां मिली है. जिनका वजन तकरीबन 220 ग्राम है. साथ ही अपराधियों के पास से एक कार और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

10 केस सुलझे

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से फिलहाल 10 केस सुलझ गए हैं और आगे जांच पड़ताल की जा रही है कि इन लोगों की संलिप्तता किन-किन मामलों में रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.