नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए काफी लंबे समय से लूटपाट कर रहे ईरानी गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ईरानी गैंग के नाम से मशहूर यह लोग फर्जी पुलिस वाला बन कर लोगों को बहला-फुसलाकर लूट कर चले जाते थे.
ईरानी गैंग विशेष तौर पर बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर बेवकूफ बनाकर लूटपाट करता था. अपने आपको पुलिस वाला बताकर लोगों से उनकी कीमती सोने की चीजें और बाकी सामान ले लेते थे.
पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी
लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम गठित करके ईरानी गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. जिसके बाद सूत्रों की सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा और चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि चारों आरोपी 10 से ज्यादा मामलों में नामजद थे. आरोपियों के पास से दो सोने की चेन के साथ सोने की 7 अंगूठियां और छह सोने की चूड़ियां मिली है. जिनका वजन तकरीबन 220 ग्राम है. साथ ही अपराधियों के पास से एक कार और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
10 केस सुलझे
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से फिलहाल 10 केस सुलझ गए हैं और आगे जांच पड़ताल की जा रही है कि इन लोगों की संलिप्तता किन-किन मामलों में रही है.