नई दिल्ली: लाइव चैट एप पर एक लड़के से चैटिंग करने वाली 13 वर्षीय लड़की घर छोड़कर उससे मिलने चली गई. वह अपनी एक अन्य दोस्त को भी साथ ले गई. लापता होने पर इस बाबत गोकलपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले की जांच के दौरान दोनों नाबालिग लड़कियों को क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से बरामद कर लिया है. उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.
क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार 12 सितंबर 2020 को एक महिला ने गोकुलपुरी इलाके में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसकी बेटी 13 साल की है जो अपनी एक सहेली के साथ लापता हो गई है. बीते 11 सितंबर को वह लापता हुई थी, इस बाबत अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस टीम ने आसपास बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिली. इस बाबत क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को जानकारी दी गई.
गुरुग्राम से बरामद हुई लड़कियां
एएचटीयू के एसीपी एसके गुलिया की देखरेख में इंस्पेक्टर महेश पांडे की टीम ने इन लड़कियों की तलाश शुरू की. पुलिस टीम इस बात की जांच में जुटी कि इन तीन लड़कियों के अपहरण के पीछे किसका हाथ है. इसे लेकर टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई. लापता हुई लड़कियों की ऑनलाइन एक्टिविटीज को देखा गया जिससे पता चला कि वह लाइव चैट ऐप इस्तेमाल कर रही है. लेकिन उनकी लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रही थी.
गुरुग्राम से बरामद हुई लड़कियां
आगे छानबीन करते हुए पुलिस को पता चला कि वह गुरुग्राम के कसान इलाके में मौजूद हैं. वहां जाकर पुलिस टीम ने उनकी तलाश शुरू की और एक गुप्त सूचना पर कसान की धानी स्थित एक मकान से दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने वहां से सूरज नामक युवक को पकड़ा जो आगरा का रहने वाला है. वही उन्हें यहां से चैट करने के बाद लेकर गया था.