नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के चार मामलों में शामिल शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. गिरफ्तार हुए इस चोर की पहचान रोहित उर्फ बिलोरी के रूप में हुई है, जो नई दिल्ली से गोल मार्केट का रहने वाला है.
बाइक चोरी की कराई थी शिकायत
नई दिल्ली डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार 17 तारीख को पहाड़गंज में रहने वाले रिचर्ड नाम के एक व्यक्ति ने कनॉट प्लेस की एनडीएमसी मार्केट से अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद चोरी की बाइक की तलाश करने के लिए सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह और उनकी टीम को लगाया गया था.
सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह और उनकी टीम को पेट्रोलिंग के दौरान एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक से मिंटो रोड की तरफ से कनॉट प्लेस आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसके आने का इंतजार किया और जैसे ही वह आया पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस टीम ने जब इस बाइक की जांच की तो वह चोरी की निकली.
आरोपी चार वारदातों को दे चुका है अंजाम
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी वाहन चोरी की चार वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद पुलिस अभी उससे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वाहन चोरी करने के बाद किसे बेचता था और उसके साथ और कौन शामिल है.