नई दिल्लीः आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने विदेशी करेंसी की स्मगलिंग करने वाले एक यात्री को पकड़ा है. जिसकी पहचान हसीन के रूप में हुई है. इसके पास से 12,900 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं.
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस स्टाफ ने सिक्योरिटी होल्ड एरिया में इस यात्री को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा था. जिसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ड्यूटी दे रहे दूसरे सुरक्षाकर्मी को इसकी जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही टर्मिनल 3 के सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर ड्यूटी दे रहे सुरक्षाकर्मी ने यात्री की तलाशी ली, जिस दौरान उसके बैग के निचले हिस्से से 12,900 डॉलर बरामद हुए, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 9.5 लाख थी.
करेंसी और यात्री को कस्टम के हवाले किया
पूछताछ में यात्री इस करेंसी के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद सीआईएसएफ ने मामले की जानकारी कस्टम विभाग को दी और कस्टम विभाग ने यात्री को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे अब आगे की पूछताछ की जा रही है.