नई दिल्लीः अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आ कर सोने के स्मगलिंग करने वाले यात्री और स्मगलिंग में यात्री की मदद करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चेन्नई कस्टम और सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है. दोनों से पूछताछ के बाद इनके पास से 3.2 किलो सोने को जब्त कर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीआईएसएफ कर्मी को हुआ शक
सीआईएसफ प्रवक्ता के अनुसार चेन्नई एयरपोर्ट के आईवल हॉल में ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी को पहले यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब वॉशरूम से बाहर आ रहा था. शक के आधार पर जब सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने वॉशरूम के अंदर जाकर देखा तो, वॉशरूम का एक दरवाजा लॉक था. वहीं वाशबेसिन के पास एक रिमोट और एक रैंप जैकेट (एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा पहने जाने वाली जैकेट) भी पड़ी थी. जिसे देखकर सुरक्षाकर्मी को बाहर निकले उस यात्री और वॉशरूम के अंदर घुसे, उस व्यक्ति के मिले होने का शक हुआ.
बरामद किए दो गोल्ड बार
सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने कुछ देर खड़े होकर वॉशरूम के दरवाजे के खुलने का इंतजार किया. जैसे ही उसमें से व्यक्ति बाहर आया सुरक्षाकर्मी ने तुरंत उसे पकड़ लिया और शक के आधार पर सिक्योरिटी चेकिंग पॉइंट पर ले जाकर उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान उसके पास से टेप में लपेटे हुए गोल्ड बार के दो बंडल बरामद हुए, जिसका वजन 3 किलो 200 ग्राम था.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से की पूछताछ
सीआईएसएफ ने तुरंत इस मामले की जानकारी कस्टम अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कस्टम की टीम ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए जब उससे पूछताछ की तो, उसने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो एयरपोर्ट पर ही काम करता है, और उसे यह सोना दुबई से एक यात्री ने दिया है.
1.5 करोड़ से ज्यादा का सोना
कस्टम अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के निशानदेही पर उस यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए यात्री और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः-अहमदाबाद कस्टम ने जब्त की 86 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी