नई दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में ग्रीन एमआइजी फ्लैट के बाहर एक मजदूर युवक से ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें कुछ ठगों ने मिलकर एक युवक को ठगा है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
दरअसल, पीड़ित युवक कहीं से आ रहा था और उसे ट्रेन से बिहार जाना था, लेकिन उसे कुछ ठगों ने टिकट दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की.जिसमें उस युवक से 7000 रुपये, मोबाइल और अन्य सामान ठग लिए गए और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
इस तरह की वारदातें आए दिन हो रही हैं. जिसको लेकर ग्रीन एमआईजी फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह तो आए दिन वारदातें होती रहती हैं. कभी चोरी, कभी छीना झपटी और कभी इस तरह से ठगी और लूट की वारदात हो रही है.
इस संबंध में उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उनका कहना है कि ग्रीन एमआइजी में टिकट का कोई काम नहीं होता, लेकिन इसी नाम पर आजकल कुछ लड़के ठगी कर रहे हैं. वह मजदूर जो दूसरे राज्यों से आते हैं और यहां से जाना चाहते हैं. उन लोगों को टिकट दिलाने के नाम पर यह ठगी करते हैं.
ये भी पढ़े:-DMCR में नौकरी के नाम पर ठगी, लिंक्डइन का किया गया इस्तेमाल
ठगी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर पीड़ित युवक के साथ हो रही वारदात नजर आ रही है. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है