ETV Bharat / jagte-raho

सराय पीपल थलाः मर्डर के बाद सीसीटीवी फुटेज आया सामने - सराय पीपल थला मर्डर सीसीटीवी फुटेज

सराय पीपल थला मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी चांद अभी भी फरार है.

cctv footage surfaced after murder in sarai peepal thala
सराय पीपल थला मर्डर
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:37 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सराय पीपल थला में मंगलवार को हुए मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज की कवरेज मारपीट तक तो नहीं है, लेकिन गली में भगदड़ और भागते हुए आरोपी जरूर सीसीटीवी में कैद हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी चांद अभी तक फरार है.

मर्डर के बाद सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पकड़े गए आरोपियों में अब्दुल सत्तार, अफाक, शाहनवाज व शाहजहां है. दरअसल बीते मंगलवार घर में गाना बजाने को लेकर पड़ोसियों में आपसी झगड़ा हुआ था. म्यूजिक की आवाज कम करवाने के लिए अब्दुल सत्तार का परिवार आया था और जब दूसरे पक्ष ने आवाज कम करने से मना किया, तो धारदार चाकू और छूरियों से उस परिवार के ऊपर हमला कर दिया.

हमले में सुशील नाम के 30 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दूसरे दो भाई घायल है. घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है. महेंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सराय पीपल थला में मंगलवार को हुए मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज की कवरेज मारपीट तक तो नहीं है, लेकिन गली में भगदड़ और भागते हुए आरोपी जरूर सीसीटीवी में कैद हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी चांद अभी तक फरार है.

मर्डर के बाद सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पकड़े गए आरोपियों में अब्दुल सत्तार, अफाक, शाहनवाज व शाहजहां है. दरअसल बीते मंगलवार घर में गाना बजाने को लेकर पड़ोसियों में आपसी झगड़ा हुआ था. म्यूजिक की आवाज कम करवाने के लिए अब्दुल सत्तार का परिवार आया था और जब दूसरे पक्ष ने आवाज कम करने से मना किया, तो धारदार चाकू और छूरियों से उस परिवार के ऊपर हमला कर दिया.

हमले में सुशील नाम के 30 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दूसरे दो भाई घायल है. घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है. महेंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.