नई दिल्ली: निर्भया के इंसाफ के लिए कारवां बढ़ता ही जा रहा है. कई लोग अब दूर-दूर से आकर अक्षरधाम अपार्टमेंट द्वारा निर्भया के लिए शुरू की गई इन्साफ की मुहिम के साथ जुड़ना चाहते हैं. जिसके चलते कई लोग रात के समय अपनी गाड़ियों से आकर, अक्षरधाम अपार्टमेंट के गेट पर मोमबत्तियां जला रहे हैं.
आठवां दिन
निर्भया को इन्साफ दिलाने के लिए अक्षरधाम अपार्टमेंट द्वारा शुरू की गई मुहीम मंगलावार को आठवां दिन हो गया है. जिसमे दूर दूर के लोग जुड़ते ही जा रहे है और अक्षरधाम अपर्टमेंट के मेन गेट पर निर्भया के लिए कैंडल जला रहे है.
दूर-दूर आकर लोग जल रहें है मोमबत्ती
इंसाफ की इस मुहिम में अमराई गांव से कई लोग आए थे. इसके अलावा दूर-दूर से, द्वारका मोड़, जनकपुरी से भी काफी लोग आ रहे है. लोगो ने बताया की इस अपार्टमेंट के बड़े ही नहीं बच्चे भी इस मुहीम से जुड़ कर निर्भया को इन्साफ दिलाने में लगे हुए है.
'जब जागेगा समाज तभी सार्थक होगा बेटी बचाओ'
अक्षरधाम अपार्टमेंट की महासचिव गोमती के अनुसार समाज में जो भी हो रहा है, वह शर्मनाक है, जी हां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तभी सार्थक होगा जब समाज जागेगा.