नई दिल्लीः बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रवि के रूप में हुई है जो एक फैक्ट्री में लेबर का काम करता है.
पुलिस के अनुसार 7 सितंबर को बिंदापुर थाना में मोबाइल चोरी होने की एक शिकायत दर्ज की गई थी. जिस पर कार्य करते हुए बिंदापुर एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से इस फोन का पता लगा कर इसे बरामद कर लिया.
पूछताछ कर रही है पुलिस
आपको बता दें यह फोन सेवक पार्क इलाके से चोरी हुआ था. फिलहाल पुलिस आरोपी से अभी भी पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह फोन किससे और कब खरीदा था.