नई दिल्लीः अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने सीसीटीवी डीवीआर चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए तीन डीवीआर भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद, जो कि दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाले है. जबकि दूसरा आरोपी परवेज है, जो यूपी के मेरठ जिले का रहना वाला है.
डीसीपी साउथ ईस्ट ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी डीवीआर की चोरी के संबंध में अमर कॉलोनी थाने में शिकायतर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी गोविंद शर्मा ने अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ दलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
टीम ने कड़ी मेहनत की और घटना के स्थान की जांच की. साथ ही साथ उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जहां से आरोपी ने डीवीआर चोरी किया था. उपलब्ध इनपुट के आधार पर, आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से दो डीवीआर बरामद किए.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहले वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था. आरोपी ने आगे खुलासा किया कि वह चोरी की गई डीवीआर को परवेज को बेचता था. उसके कहने पर रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से एक डीवीआर बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.