नई दिल्ली: द्वारका जिले के एएटीएस की पुलिस टीम ने मोबाइल स्नैचिंग कर बेचने वाले दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान आशिफ और शाहुल चौहान के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से तीन स्नैच मोबाइल फोन और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी आर.पी मीणा के अनुसार एएटीएस की टीम को स्नैचरों के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह लोग द्वारका स्थित वेगस मॉल के पास लुटे हुए मोबाइल बेचने के लिए आने वाले है. जिसके बाद इंफॉर्मेशन के आधार पर एएटीएस इंस्पेक्टर राम किशन, एएसआई विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजय, कॉन्स्टेबल रोहतास और अरविंद की टीम ने ट्रैप लगाकर इन दोनों के आने के का इंतजार किया. जिसके बाद जैसे ही यह दोनों वहां पहुंचे इनफॉर्मर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया और मौके से उनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की.