नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एएटीएस की पुलिस टीम ने इंटर स्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 12 चोरी की कार बरामद की गई हैं. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इश्तियाक,अकील और साजिद के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि दिल्ली की एएटीएस की पुलिस टीम ने तीन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2 दिसंबर को ओखला सब्जी मंडी रेड लाइट के पास रात तकरीबन 8:00 बजे एक कार को रिंग रोड के तरफ से आते हुए देखा और जब उसको रोक कर जांच की गई, तो ड्राइवर की पहचान इश्तियाक के रूप में हुई.
जांच में कार चोरी की पाई गई, जिसके बाद कार को सीज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान आरोपी इस्तियाक ने बताया कि वह साजिद और अकील के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. जिसके बाद साजिद और अकील को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इश्तियाक पर पहले से 50 मामले दर्ज पाए गए हैं, वही अकील पर पहले से 4 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.