नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही महिला आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक नेकलेस, कटर, पेचकश, 1150 रुपये की नकदी के साथ घर की चाबियां भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनीता के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के पूर्वी विनोद नगर के लाल बहादुर अस्पताल के पास की रहने वाला बताई जा रही है.
एक महिला आरोपी गिरफ्तार
दरअसल एक शिकायतकर्ता ने पीएस डिफेंस कॉलोनी में अपने घर में सेंधमारी के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि उसके घर से अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की के रास्ते ड्राइंग रूम का गेट खोलकर आभूषणों के लेख चुरा लिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई प्रमोद, कॉन्स्टेबल नवीन, मनीष, सचिन, मान सिंह को शामिल किया गया था.
पुलिस ने ली सीसीटीवी फूटेज की मदद
टीम ने आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी जहां चोरी की वारदात हुई है और पिछली चोरी की वारदातों को सत्यापित किया है. विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे गए. सीसीटीवी फुटेज में से एक में दो महिलाओं को घटना की रात संदिग्ध हालत में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने छापा मारकर स्नैचर को किया गिरफ्तार
अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए गए थे. टीम ने जांच करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान सुनीता के रूप में हुई. जिसके कब्जे से 1150 की नकदी के साथ चोरी के सामान बरामद किए. फिलहा पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.