नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जिसमें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास टक्कर मार दी. पुलिस द्वारा जब युवक को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक की संग्दिध हालत में पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस जब युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर दुबारा मौक पर पहुंचे, तो वहां कोई गाड़ी नहीं मिली. इस युवक को किस वाहन ने टक्कर मारी, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.