नई दिल्ली: निहाल विहार इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस को छानबीन में पता चला कि आरोपी गगन मार्बल का काम करता था. इसलिए वह घर पर हथौड़ा रखता था. लॉकडाउन में उसका काम बंद हो चुका था. जिसकी वजह से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. इसलिए वह मायके से पैसे लेने के लिए पत्नी पर दबाव बनाता था.
मृतिका के परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह पत्नी को मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता रहता था. जब वह इसे मना करती तो उसके साथ मारपीट करता था. आरोपी गगन की 11 साल पहले प्रीति के साथ शादी हुई थी. यह भी पता चला कि वह शराब पीने के बाद अक्सर मारपीट करता था. जब बच्चे विरोध करते हैं तो उन्हें भी मारा करता था.
शनिवार रात 10:00 बजे प्रीति कि अपने माता-पिता से बात हुई थी, लेकिन अगले दिन रविवार को जब प्रीति के मायके वालों ने फोन किया, तो फोन पिक नहीं हो रहा था. लगातार कई बार कॉल करने पर भी जब प्रीति ने फोन पिक नहीं किया तो 11:00 बजे दिन में प्रीति के पिता रामचंद्र गुप्ता उसके मकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा घर के अंदर प्रीति और उनके दोनों बच्चे की डेड बॉडी खून से लथपथ पड़ी हुई थी.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और फिर तीनों को संजय गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घर से खून से सना हुआ हथौड़ा बरामद किया है. जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं घर से प्रीति का मोबाइल भी गायब मिला है. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार आरोपी गगन की तलाश कर रही है.