ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो फरार

नोएडा में पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की दो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. लेकिन दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.

A crook injured in police encounter
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो फरार
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस की दो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर फरार हो गए. घायल बदमाश से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो फरार

मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान भूरा उर्फ चुंगल के रूप में हुई है. भूरा के दोनों पैर में गोली लगी है. पुलिस के अनुसार एनटीपीसी इंचार्ज रात्री चेकिंग के दौरान कैंटर को जांच के लिए रोका तो उस पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भाग निकले, इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित करने के बाद एसएचओ जारचा और एसएचओ दादरी की टीमे बदमाशों की तलाश में लग गई. एसएचओ जारचा की टीम ने बदमाशों को नौरोली चौराहे पर घेर लिया और तीन बदमाश कैंटर से कूद कर भागने लगे. एक बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर पर दो गोली लगी. जबकि दो बदमाश फरार होने में सफल रहे. घायल बदमाश भूरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हत्या करने से नहीं हिचकते
डीसीपी थर्ड ने बताया कि भूरा उर्फ चुंगल मुठभेफ में पकड़ा गया. बदमाश भूरा गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिस पर हत्या लूट, डकैती, चोरी जैसे एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. भूरा भैंस चोरी के गैंग का सदस्य है और ये गैंग रात कैंटर या डीसीएम गाड़ी लेकर रात को निकलता है और गांव से भैंस चोरी का काम करता है. ये बदमाश इतने शातिर है कि विरोध करने वालों की हत्या करने से नहीं हिचकते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस की दो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर फरार हो गए. घायल बदमाश से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो फरार

मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान भूरा उर्फ चुंगल के रूप में हुई है. भूरा के दोनों पैर में गोली लगी है. पुलिस के अनुसार एनटीपीसी इंचार्ज रात्री चेकिंग के दौरान कैंटर को जांच के लिए रोका तो उस पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भाग निकले, इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित करने के बाद एसएचओ जारचा और एसएचओ दादरी की टीमे बदमाशों की तलाश में लग गई. एसएचओ जारचा की टीम ने बदमाशों को नौरोली चौराहे पर घेर लिया और तीन बदमाश कैंटर से कूद कर भागने लगे. एक बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर पर दो गोली लगी. जबकि दो बदमाश फरार होने में सफल रहे. घायल बदमाश भूरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हत्या करने से नहीं हिचकते
डीसीपी थर्ड ने बताया कि भूरा उर्फ चुंगल मुठभेफ में पकड़ा गया. बदमाश भूरा गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिस पर हत्या लूट, डकैती, चोरी जैसे एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. भूरा भैंस चोरी के गैंग का सदस्य है और ये गैंग रात कैंटर या डीसीएम गाड़ी लेकर रात को निकलता है और गांव से भैंस चोरी का काम करता है. ये बदमाश इतने शातिर है कि विरोध करने वालों की हत्या करने से नहीं हिचकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.