नई दिल्ली/नूंहः पिनगवां थाना क्षेत्र में बच्चों के खेलने वाले नकली नोटों के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस गिरोह के मुख्य सरहना की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
2018 के मामले में करना चाहते थे राजीनामा
जानकारी के अनुसार तेड गांव के रहने वाले सादिक खान ने पिनगवां पुलिस को 2018 में ठगी का एक मुकदमा दर्ज करवाया था. शिकायत में उसने उसी के गांव के रहने वाले आजाद नाम के व्यक्ति के उपर ठगी का आरोप लगाया था. उसी मुकदमे में आरोपी आजाद ने अपने अन्य साथियों जाहिद, वकील, आदिल के साथ मिलकर राजीनामा करने के लिए सादिक खान के घर पहुंचे.
नकली नोट लेकर पहुंचे घर- शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता के मुताबिक चारों बदमाश उसके घर 24 दिसंबर को पहुंचे और बैग से भरे बच्चों के नोटों को लेकर पुराने मुकदमे में फैसला करने की बात कही. इस दौरान जब सादिक ने नोटों को देखा तो उन पर बच्चों के मनोरंजन का साधन लिखा हुआ था. जिसके बाद सादिक ने उक्त चारों लोगों से असली 16 लाख रुपए की रकम देने के लिए कहा. जिसके बाद आरोपी नकली बच्चों के खेलने वाले नोट वहीं पर फेंक कर जाने लगे.
मौके से मुख्य आरोपी हुआ फरार
हालांकि इस दौरान आरोपियों ने सादिक से झगड़ा करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा पिनगवां पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने जाहिद, वकील तथा आदिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य आरोपी आजाद मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
जल्द होगा मुख्य आरोपी गिरफ्तार- पुलिस
पिनगवा थाना प्रभारी चंद्रभान ने कहा कि तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी आजाद को पुलिस तलाशने में जुटी हुई बै. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल तो पकड़े गए आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन नोटों को लेकर आरोपी आए थे, वो नकली नोट भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिए हैं.